इस मंदिर में चढ़ता है जो दूध, बदल जाता उसका रंग, हैरान कर देगा ये चमत्कार

ज्योतिष शास्त्र में राहु व केतु को छाया ग्रह माना गया है, जिनके बारे मे ज़्यादातर बुरी धारणा ही है। लेकिन इन्हें मिलाकर ही नवग्रहों का वर्णन होता है, जिसमें चंद्रमा, बुध, मंगल, सूर्य, बृहस्पति, शनि और शुक्र आदि गृह शामिल हैं। हर एक गृह का अपना-अपना स्वभाव है और इसी स्वभाव के आधार पर वे जातक पर अपना प्रभाव भी छोड़ते हैं। हिन्दू धर्म में हर ग्रह का संबंध किसी ना किसी देवी-देवता से बताया गया है।

जैसा की हम सभी जानते है की भारत मे मंदिरो कि संख्या लगभग अनगिनत है और जितने भी प्रख्यात या चर्चित मंदिर यहां हैं, उन सभी के पीछे कोई ना कोई रहस्यमय तथ्य या हैरान कर देने वाली मान्यता छिपी हुई है। ऐसा ही एक मंदिर केरल के कीजापेरुमपल्लम गांव में स्थित हैं जिसे नागनाथस्वामी मंदिर या केति स्थल के नाम से जाना जाता है।

यह मंदिर तमिलनाडु में स्थित नौ नवग्रह मंदिरों में से एक है और राहु को समर्पित है। मंदिर कुंभकोणम, तमिलनाडु शहर से करीब 7 किलोमीटर पूर्व में तिरुनागेश्वरम में स्थित है। भगवान नागनाथस्वामी (शिव) मंदिर के पीठासीन देवता हैं और गिरि गुजम्बिका (पार्वती) उन्की पत्नी हैं। देवी के पास सरस्वती और लक्ष्मी निहित हैं। मंदिर में आगंतुक अपनी 2 पटरानी नागकन्नी और नागवल्ली के साथ राहू भगवान को देख सकते हैं। यह मंदिर कावेरी नदी के तट पर बना है।

नागनाथस्वामी मंदिर की असाधारण विशेषता है कि, अन्य मंदिरों के विपरीत, जहां राहु की मूर्ति एक सर्प के रूप की होती है, बल्कि यहां राहु भगवान का एक मानव का एक चेहरा है। मंदिर में कुछ मंडपम, विशाल गोपुरम और विशाल प्राकरम हैं।

4 प्रवेश वाले टावरों की किले की तरह दीवारें हैं और ये टावर सबसे बाहरी प्राकरम को घेरे हुए हैं। राहु भगवान की मूर्ति दक्षिण पश्चिम स्थान में स्थित है। इस मंदिर से संबंधित एक पौराणिक कथा है जिसके अनुसार एक बार ऋषि इस मंदिर में एक अभिशाप से राहत पाने के लिए राहु ने भगवान शिव की पूजा की थी।  शिवरात्रि के पावन दिन पर भगवान शिव ने केतु को दर्शन दिए और उस श्राप से मुक्ति भी दिलवाई। केतु को सांपों का देवता भी माना जाता है क्योंकि उसका धड़ सांप का और सिर मनुष्य का होता है।

इस मंदिर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि दूध अभिषेकं के समय जब दूध राहु की मूर्ति के ऊपर निथर जाता है, तब यह नीले रंग में बदल जाता है और हर किसी को दिखाई देता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें