मिथुन दा ने कचरे में मिली इस बच्ची को दे दिया अपना नाम, पूरी कहानी जानकर आप भी करेंगे सलाम

आज तक लोग मिथुन चक्रवती की एक्टिंग और डांस के दीवाने है. यूँ तो मिथुन चक्रवती की जिन्दगी की पूरी कहानी एक खुली किताब की तरह है लेकिन एक सच्चाई जिसे शायद ही कोई जानता होगा. ये बात तो आप जानते ही है कि बेटियां घर की लक्ष्मी होती है लेकिन कुछ लोग बेटी के पैदा होने से खुश नही होते है.

कुछ जगहों पर तो इतनी खराब स्थिति है कि बेटियों को पैदा होते ही मार दिया जाता है या फिर उन्हें फैंक दिया जाता है. कुछ ऐसा ही आज से काफी साल पहले एक बच्ची के साथ हुआ था. पश्चिम बंगाल में आज से काफी साल पहले सडक केकिनारे कचरे के ढेर पर एक बच्ची को कोई फैंक गया था. उस दौरान वहां से काफी सारे लोग गुजर रहे थे लेकिन किसी ने भी उस बच्ची को नही उठाया और इसके बाद कुछ NGO वाले और सरकारी संस्था वाले वहां आकर उस बच्ची को निकालने लगे.

इस बात का पता जब बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवती को चला तो उन्होंने उस बच्ची को गोद लेने का मन बना लिया. मिथुन चक्रवती ने जब रोती हुई बच्ची को देखा तो कलेजा पिघल गयाऔर वे उस बच्ची को अपने घर ले आए. इधर जब वे बच्ची को लेकर घर आए तो उनकी पत्नी ने अपने पति के इस फैसले को स्वीकारते हुए उनपर गर्व महसूस किया है. मिथुन चक्रवती की पत्नी योगिता बच्ची को देखकर बहुत ज्यादा खुश हुई.

आज वह मिथुन चक्रवती की लाडली बेटी दिशानी चकवर्ती –

यहाँ तक कि उन्होंने रातोरात उस बच्ची को गोद लेने के सभी जरुरी कागजात तैयार करवा लिए थे. जो बच्ची कचरे के ढेर पर पड़ी थी आज वह मिथुन चक्रवती की लाडली बेटी दिशानी चकवर्ती के नाम से जानी जाती है. मिथुन चक्रवती नेअपने तीनो बच्चो महाशय, उमेश और नमाशी को जैसे पाला पोसा है वैसे ही ठीक उन्होंने दिशानी को भी पाला है. उन्होंने चारो बच्चो में कभी कोई भेदभाव नही किया है. यहाँ तक कि दिशानी परिवार में सबकी लाडली है.

मिथुन चकवर्ती और योगिता ने दिशानी को अपने बेटो से भी ज्यादा प्यार दिया है. जो प्यार दिशानी को उसके सगे माँ बाप से मिलना चाहिए था वह उसे मिथुन चक्रवती के परिवार से मिला. दिशानी देखने में काफी खुबसूरत तो है ही साथ ही वेकाफी स्टाइलिश भी है. दिशानी को लेकर इस तरह की खबरे आने लगी है कि वे बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. मिथुन चक्रवती के परिवार में पली बढ़ी दिशानी का फिल्मो के प्रति बेहद लगाव रहा है.

दिशानी चकवर्ती बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती है –

दिशानी के फेवरिट हीरो सलमान खान है और वे भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती है. मिथुन चक्रवती अगर दिशानी को अपने घर नही लाते तो पता नही आज दिशानी कहाँ और किस हाल में होती. दिशानी को तो अच्छा परिवारमिल गया लेकिन दुनिया में ऐसी कई जगह है जहाँ पर लडकियों को पैदा होते ही फैंक दिया जाता है और फिर उनकी जिन्दगी नर्क से बदतर बन जाती है. दिशानी खुशनसीब है जो उसे इतना अच्छा परिवार मिला है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें