फिल्मों में “KISS” क्यों नहीं करते सलमान, गहरा राज खोल दिए भाईजान !

सलमान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी है, इन्होंने एक्शन से लेकर रोमांटिक तक हर तरह की फिल्मों में काम किया है, लेकिन आप लोगों ने इनकी जितनी भी फिल्में देखी होगी उन सभी फिल्मों में सलमान खान ने कभी भी लिप लॉक यानी लिप किस करते हुए नहीं देखा होगा यह अपनी किसी भी फिल्म में किसी भी अभिनेत्री के साथ लिप किस नहीं करते हैं क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि आखिर सलमान खान किसी भी फिल्म में लिप किस वाला सीन क्यों नहीं करते हैं?

सलमान खान का किसी भी फिल्म में लिप किस सीन ना करने के पीछे भी कारण है। दरअसल, सलमान खान बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री की वजह से फिल्मों में लिप किस नहीं करते हैं। जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं सलमान खान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री की वजह से फिल्मों में लिप किस सीन देना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। इस अभिनेत्री ने सलमान खान की फिल्म “मैंने प्यार किया” में इनके साथ काम किया हुआ है यह सलमान खान की डेब्यू फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

हम जिसकी बात कर रहे हैं उस अभिनेत्री का नाम “भाग्यश्री” है। इन्होंने सलमान खान की डेब्यू फिल्म “मैंने प्यार किया” में एक साथ काम किया है। दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और भाग्यश्री को एक लिप किस वाला सीन शूट करना था. भाग्यश्री इस सीन को नहीं करना चाहती थी क्योंकि उस समय भाग्यश्री की शादी होने वाली थी और वह यह बिल्कुल नहीं चाहती थी कि इस सीन की वजह से उनकी शादी में किसी तरह की कोई परेशानी आए।

“मैंने प्यार किया” एक रोमांटिक फिल्म थी। जब भाग्यश्री ने इस फिल्म में लिप किस करने से इंकार कर दिया तो डायरेक्टर काफी परेशान हो गए थे। जब सलमान खान ने डायरेक्टर से कहा कि मैं कैसे भाग्यश्री के साथ लिप लॉक वाला सीन करूंगा तो उन्होंने कहा कि तुम्हें तो मैं फिर भी समझा सकता हूं लेकिन भाग्यश्री ने तो यह सीन शूट करने से साफ इंकार कर दिया है।

उस दिन सलमान खान को यह बात समझ आ गई कि एक अभिनेत्री की कितनी मजबूरियां रहती हैं और उन्हें फिर भी यह सब कुछ करना पड़ जाता है। सलमान खान से बात करने के बाद डायरेक्टर ने इस लिप किस को सूट करने के लिए बीच में शीशा लगवा दिया था ताकि बिना होठों के मिले इस सीन को पूरा किया जा सके।

सलमान खान ने उसी समय से यह बात अपने मन में गांठ बांध ली की वह कभी भी किसी फिल्म में लिप किस वाला सीन नहीं करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें