
– 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी है मौत – जनपद में 310 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में चल रहा है इलाज
कानपुर । उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर नगर में बीते माह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी हो रही थी। इसको लेकर एक बार ऐसा लगा था कि अब कानपुर में कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है। लेकिन अनलॉक 1 में बराबर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार देर रात को भी दूसरी आयी जांच रिपोर्ट में जनपद में 27 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं जनपद में अब एक्टिव केसों की संख्या 734 के सापेक्ष 310 जा पहुंची है और 28 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। लगातार आ रहे कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक में बेचैनी बढ़ गयी है और आगे की रणनीति बनाना तेज हो गयी है।
वैश्विक महामारी बना कोरोना वायरस का संक्रमण जनपद में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है और अब नए इलाकों की ओर रुख करने लगा है। रविवार को देर रात आयी दूसरी जांच रिपोर्ट मे भी कानपुर में कोरोना के 27 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। कोरोना पॉजिटिव यह मरीज नारियल बाजार, काकादेव, जही, जूही नहरिया, रेल बाजार, कुली बाजार, पांडुनगर एवं बिरहाना रोड, रायपुरवा के लक्ष्मीपुरवा और बर्रा के शिव नगर इलाके से हैं। हालांकि कुली बाजार जोखिम क्षेत्र (हॉटस्पॉट) की सूची में है और बाकी को भी अब शामिल किया जाएगा। तो वहीं हॉट स्पॉट इलाके का दायरा भी बढ़ा रहा है। ऐसे में जनपद में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 734 जा पहुंचा। कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक के माथे पर बल ला दिया है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें 27 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस प्रकार जनपद में अब 310 एक्टिव केस बचे हैं।
बुजुर्ग पॉजिटिव मरीज की हुई मौत
जूही नहरिया निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें सीएमओ की मेडिकल टीम ने आइसोलेट कराया था। वहां हालत बिगडऩे पर उन्हें देर रात हैलट के न्यूरो सांइस सेंटर के कोविड आइसीयू भेज दिया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हैलट की प्रमुख अधीक्षक प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि मरीज की उम्र अधिक थी। उन्हें कोरोना संक्रमण साथ दूसरी बीमारियां भी थीं। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव का मेडिकल टीम की देखरेख में अंतिम संस्कार कराया गया।
13 लोग एक ही परिवार के पाये गये कोरोना पॉजिटिव
गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) से देर रात आई जांच रिपोर्ट में नारियल बाजार क्षेत्र के एक ही परिवार के 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी तरह काकादेव, जही, जूही नहरिया, रेल बाजार, कुली बाजार, पांडुनगर एवं बिरहाना रोड से एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं रायपुरवा के लक्ष्मीपुरवा और बर्रा के शिव नगर के दो-दो संक्रमित हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से 22 पॉजिटिव आए हैं। वहीं प्राइवेट लैब से पांच पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा एक संक्रमित दिल्ली का है, जिसके बारे में वहां सूचना भेजी गई है।












