
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है, लोग उनकी सुसाइड की वजहों को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, इस बीच मुंबई पुलिस ने पहली बार इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है, मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, फिलहाल जांच जारी है।
आत्महत्या का मामला
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि एक्टर के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले 6 महीने से सुशांत डिप्रेशन में थे, उनके नौकर ने फोन कर पुलिस को उनके आत्महत्या करने की जानकारी दी।
दोस्तों ने तोड़ा दरवाजा
पुलिस सूत्रों का दावा है कि घटना से एक रात पहले सुशांत के कुछ दोस्त उनके घर पर उनके साथ मौजूद थे, बताया जा रहा है कि सुबह जब सुशांत कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे थे और आवाज लगाने पर जवाब नहीं दे रहे ते, तो उनके दोस्तों ने ही दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि वो अंदर फंदे से झूल रहे हैं, घटना की जानकारी उनके नौकर ने पुलिस को दी।
परिवार
सुशांत का जन्म साल 1986 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ था, उनके पिता सरकारी नौकरी में थे, उन्होने शुरुआती पढाई पटना से की, फिर दिल्ली चले आये, साल 2003 में डीसीई में उन्होने पूरे भारत में सातवां रैंक हासिल किया था। इसके बाद दिल्ली कॉलेज इंजीनियरिंग में उन्होने एडमिशन लिया, फिर डांस के लिये कोरियोग्राफर श्यामक डावरक और थिएटर के लिये बैरी जॉन की क्लास ज्वाइन कर ली।
इंजीनियरिंग छोड़ एक्टिंग का शौक पूरा किया
इंजीनियरिंग के तीसरे साल की पढाई बीच में ही छोड़कर सुशांत मुंबई चले गये, वहां उन्होने एक्टिंग में किस्मत आजमाने का फैसला लिया, उन्हें पहचान एकता कपूर के टीवी शो पवित्र रिश्ता से मिला, इसके बाद उन्होने किस देस में है मेरा दिल में भी काम किया, इसके बाद कुछ रिएलिटी शोज में भी नजर आये, फिल्म काय पो चे से उन्हें बॉलीवुड में एंट्री मिली, पिछले साल सातों में उन्होने 10 फिल्मों में काम किया था।
न्यायिक जांच की मांग
सुशांत के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, उनके बुजुर्ग पिता बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं, उनकी तबीयत बिगड़ गई है, सुशांत के मामा ने मामले में न्यायिक जांच की मांग की है, परिवार के लोगों के अनुसार सुशांत एक बंगाली लड़की से परेशान थे, पिता कुछ दिन बाद ही मिलने जाने वाले थे, इसी बीच से दुखद खबर आ गई।















