Sushant Singh Rajput के शव की तस्वीरें आई सामने, गले पर थे लाल रंग के निशान

नई दिल्ली। जिंदगी में संघर्षों से लड़कर सफलता के मुकाम को पाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने आज अपनी जिंदगी में हार गए। आज दोपहार यानी की रविवार को उन्होंने पंखे से लटक कर सुसाइड ( Sushant Commit Suicide ) कर लिया। इस खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। एक जवान और बेहतरीन कलाकार के जाने से इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा है। अभी तक सुशांत की मौत की असली वजह नहीं पता चला पाई है। लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।

रिपोर्ट्स के जरिए सुशांत के शव ( Sushant singh body photos ) की तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमें वह बिस्तर पर लेटे हुए हैं। उनके गले में लाल रंग ( Red mark on his neck ) के निशान हैं। जिन्हें देख ऐसा लग रहा है मानो किसी चीज़ से गले को कसकर बंधा गया हो। अचानक से हुई सुशांत की मौत की जांच में पुलिस जुट ( Police investigation ) गई है। घर की तलाशी में पुलिस को उनके घर से दवाइयां प्राप्त हुई है। जो कि डिप्रेशन ( Depression Medicine ) की हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ( postmortem report ) के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जानकारी के अनुसार सुशांत लंबे समय से डिप्रेशन से गुज़र रहे थे।

जवान बेटे की मौत की खबर सुन सुशांत के पिता के बेहोश हो गए हैं। उन्हें यकीनन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मां का निधन ( Sushant Singh Mother ) सालों पहले हो गया था। लेकिन सुसाइड से कुछ दिनों पहले उन्होंने मां को याद करते हुए एक पोस्ट ( Sushant last post for her mother ) लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘आंसूओं मे भाप बनता हुआ धुंधला बनता हुआ कल…कभी ना खत्म होने वाले सपने मुस्कान को आकार देते हैं और जिंदगी इन दोनों के बीच जूझ रही है।’ इस पोस्ट को देख साफ पता चलता है कि वह काफी परेशान थे।

सुबह उठने से लेकर मौत की गोद में सोने तक का वक्त ऐसे बीता
-सुबह 6:30 बजे नींद खुली।
-सुबह 9:30 बजे सुशांत ने अनार का जूस लिया और अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया।
-10:30 बजे कुक सुशांत से यह पूछने गया कि लंच में क्या खाना है तो सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।
-कुक दोबारा 12:00 बजे के करीब लंच के लिए पूछने के लिए उनके कमरे तक गया , लेकिन इस बार भी सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।
-काफी देर तक दरवाजे पीटने और सुशांत को फ़ोन करने के बाद जवाब नहीं मिला।जिसके बाद कुक समेत दो अन्य व्यक्ति जिसमे एक सर्वेंट है, वो घबरा गए।
करीब 12:30 बजे सुशांत की बहन को फोन किया गया।
-सुशांत की बहन गोरेगांव में रहती है इस जानकारी के बाद वह करीब 40 मिनट में बांद्रा पहुंच गईं।उन्होंने भी सुशांत को काफी आवाज लगाई फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
-करीब 1:15 बजे चाबी वाले को फोन किया गया, लॉक नहीं खुला तो चाबी वाले ने लॉक को तोड़ दिया।
-दोपहर 3.30 को उन्हें बीएमसी के कूपर अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें 4 बजे मृत घोषित किया गया।
-सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है।

भाई ने बताया- होने वाली थी सुशांत की शादी
सुशांत सिंह राजपूत के एक रिश्तेदार ने उनकी शादी के बारे में बताया है। सुशांत का गांव बिहार के पूर्णियां जिले के मलडीहा में है। सुशांत सिंह के चचेरा भाई पन्ना सिंह ने बताया कि सुशांत की शादी नवंबर में ही होनेवाली थी और उनकी शादी मुंबई में ही होनी थी। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि रिश्ता किससे तय हुआ था।

शादी के लिए मुंबई जाने की थी सबकी तैयारी
सुशांत के भाई पन्ना सिंह ने बताया, ‘पिछले सप्ताह चाचा (सुशांत के पिता केके सिंह) से बात हुई थी। करीब 45 मिनट बात हुई थी। उन्होंने कहा सबकुछ ठीक है। सुशांत की नवंबर में शादी है। मुंबई चलना है, तैयारी कर लेना।’ पन्ना सिंह ने बताया कि कहीं कुछ भी ऐसी बात नहीं बताई गई थी। अब भैया लोग मुंबई गए हैं। डेड बॉडी रिसीव करेंगे उसके बाद तय होगा दाह संस्कार कहां करना है।

बता दें कि सुबह बहन को ही सबसे पहले खबर दी गई थी कि वह सुशांत दरवाजा नहीं खोल रहे और अंदर से उन्होंने लॉक कर रखा है। इसके बाद उनकी बहन भागती हुई घर पहुंचीं और फिर चाभीवाले को बुलाकर दरवाजा खोला गया। सामने जो दृश्य था उसे देख किसी को भी आपनी आखों पर यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन यह सच था।

डिप्रेशन के इलाज की फाइल मिली
पुलिस को सुशांत के घर से डिप्रेशन के इलाज की फाइल मिली है। क्राइम ब्रांच पुलिस भी परिवार वालों से तहकीकात कर रही और यह जानने के लिए उनका बैंक अकाउंट डीटेल मंगाया है कि क्या सुशांत सिंह राजपूत आर्थिक परेशानियों का सामना तो नहीं कर रहे थे। कहा जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम सुशांत के उस डॉक्टर से भी बात करेगी जो उनके डिप्रेशन इलाज कर कर रहे थे।

सुबह उठकर जूस पीया
जानकारी के मुताबिक सुशांत के घर में एक कुक और एक दोस्त के अलावा एक और शख्स था। उनके एक दोस्त ने बताया कि सुशांत डिप्रेशन की वजह से दवाइयां ले रहे थे। सुशांत सुबह करीब 9:30 बजे कमरे से बाहर निकले थे और जूस पीया और फिर वह अपने कमरे में चले गए। उनके दोस्त ने बताया कि वह सुबह ठीक लग रहे थे, फिर कमरे में गए तो बाहर नहीं निकले। जब सुशांत का दरवाजा नहीं खुला तो उनके दोस्‍त ने उनकी बहन को कॉल किया। उनकी बहन आईं और फिर चाबी वाले को बुलाया गया, ताकि दरवाजा खोला जा सके। अंदर सुशांत की लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी। इसके बाद नौकर ने पुलिस को फोन क‍िया। बता दें कि सुबह बहन को ही सबसे पहले खबर दी गई थी कि वह सुशांत दरवाजा नहीं खोल रहे और अंदर से उन्होंने लॉक कर रखा है। मुंबई पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है। पुलिस को अभी तक कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है, पुलिस ने चाबी वाले का बयान भी लिया है। पुलिस ने बताया, इस मामले में कुछ भी संदेहजनक नहीं है। प्रथमदृष्टया फांसी लगाने का मामला है। मुंबई पुलिस कश्मिनर को पहले जानकारी मिली फिर डीसीपी को पता चला। पुलिस को रविवार दोपहर 2 बजे मामले की जानकारी मिली और 2.30 बजे पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को सुशांत की बॉडी बेड पर पड़ी मिली। उनके बेडरूम में हरे रंग का कपड़ा पड़ा था जिसे पंखे से लटककर उन्होंने फांसी लगा ली।

खबर है कि सुशांत किसी लड़की की वजह से परेशान थे
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्ल फ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक बिजनसमैन के साथ पिछले हफ़्ते ही सगाई की है। उनकी मैनेजर ने पांच दिन पहले ही आत्महत्या की थी। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में भी सुशांत से पूछताछ की गई थी। वहीं परिवार के लोगों के मुताबिक, सुशांत एक बंगाली लड़की से परेशान थे। पिता उनसे कुछ दिन बाद ही मिलने जाने वाले थे, इसी बीच ये खबर आ गई। सुशांत के मामा ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। बता दें कि चार द‍िन पहले ही सुशांत की मैनेजर दिशा की भी इमारत से ग‍िरने से मौत हो गई थी।

कम समय में ही कई शानदार फिल्में
उन्होंने ‘काई पो चे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘केदारनाथ’, ‘एम एस धोनी’ और छिछोरे जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन ऐक्टिंग की थी। सुशांत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर था और उन्होंने इसी सीरियल से घर-घर पहचान बनाई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें