
फर्रुखाबाद । जिले में रविवार को 10 और मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए है। अब मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है, जिनमें 34 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं और 37 रोगियों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन में चल रहा है।
जनपद में नौ मई तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाया गया था। इसके बाद जो बाहर प्रांतों से आए है उन मजदूरों में लगातार कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है। सर्वाधिक 10 मरीज आज पाए गए हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 71 कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी पाए गए हैं, जिनमें से सभी संक्रमित बाहरी प्रांतों से आए हुए हैं। यह लोग रोजगार के लिए महानगरों में नौकरी कर रहे थे। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद यह अपने क्षेत्र में आए तो इन्हें एकांतवास में रखकर इनके खून की जांच कराई गई। शनिवार की देर रात आई रिपोर्ट में दस मजदूरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि यह समय मिथ्या प्रचार और अफवाह फैलाने का नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह हालातों को समझ कर सामाजिक दूरी तथा पूर्ण बंदी के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोनावायरस को खत्म करने की कोई दवा नहीं बनी है। बचाव ही इस बीमारी की दवा है। इस वजह से प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि जरा सी खांसी बुखार होने पर सूचना निकट के सरकारी अस्पताल में देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोग को छुपाने से असाध्य रोग हो जाता है। और शुरुआती दौर में यदि इसका इलाज हो जाए तो कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शत प्रतिशत सही होने की ज्यादा उम्मीद रहती है। उन्होंने कहा कि यह समझना नाइंसाफी होगी कि कोरोना खत्म हो गया है। कोरोना अभी अपना कहर बरपा रहा है। इससे बचने के लिए बचाव जरूरी है।










