इंदौर में मिले कोरोना के 34 नये मामले, अब तक 170 की हो चुकी है मौत

इंदौर, । मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब 34 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 4063 हो गई है। वहीं, इंदौर में अब तक कोरोना से 170 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एमपी शर्मा ने रविवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शनिवार को देर रात 1391 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिनमें 34 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इन नये 34 मामलों के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 4063 हो गई है। वहीं, इंदौर में कोरोना से चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। मृतकों में 65 और 45 वर्षीय दो महिलाएं के साथ 48 और 55 वर्षीय दो पुरुष शामिल हैं। इसके बाद इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 170 हो गई है। 


सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि इंदौर में कोरोना काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है और यहां रिकवरी रेट 70 फीसदी के आसपास पहुंच गया है। अब तक इंदौर में 2805 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी देकर अपने घर भेजा जा चुका है। अब जिले में 1088 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें