इस बच्ची की फोटो ने सोशल मीडिया को हिला डाला, जानें इसकी हैरान करने वाली हकीकत

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्ची की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। लोगों के लिए यह तस्वीर एक ऑप्टिकल इल्यूजन बन चुकी है। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में जमीन पर एक बच्ची खड़ी हुई है। यूजर्स को यह तस्वीर इसलिए अजीब लग रही है क्योंकि इसमें दिखाई दे रही लड़की के पैर कुछ अलग नजर आ रहे हैं।

पहली नजर में आपको भी ऐसा लगेगा कि इस लड़की के पैर काफी लंबे और पतले हैं। हालांकि इसे केवल ऑप्टिकल इल्यूजन भी माना जा रहा है जो पॉपकॉर्न के एक ट्रांसपेरेंट पैकेट की वजह से हुआ है। जिसे लड़की ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ है। पॉपकॉर्न का कलर बैकग्राउंड के रंग के साथ काफी मेल खाता है और यहीं वजह है कि लड़की के पैर काफी लंबे और पतले लग रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ”मुझे पहले बहुत बुरा लगा लेकिन बाद में मैं जोर से हंस पड़ी”. एक अन्य ने लिखा, ”मुझे लगा कि यह बच्ची कितनी पतली है और उसके बूट्स पैरों से बाहर आ रहे हैं… इस तस्वीर को समझने में 2 मिनट का वक्त लगा”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें