अमानवीयः लाशो को जलाने से फैली गंध तो लोगों ने किया विरोध, शवों को यूं घसीटते हुए ले गए कर्मचारी-देखे VIDEO !

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक श्मशान घाट पर कुछ शवों को जलाने के दौरान इलाके में बदबू फैल गई। स्थानीय लोगों ने शवों को जलाने का विरोध किया तो नगर निगम के कर्मचारियों ने अधजली लाशें घसीटते हुए गाड़ी में भरीं। इस अमानीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। लोगों ने इस शवों को कोरोना मरीजों के होने की बात कही है। हालांकि प्रशासन ने इससे इनकार किया है। प्रशासन का कहना है कि शव कोरोना मरीजों के नहीं, बल्कि लावारिस थे।

अधजली लाशों को खींचकर गाड़ी में भरने के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। कुछ वीडियो में लोग विरोध करते नजर आ रहे हैं। लोगों ने बताया कि उनके घरों में अजीब से बदबू आने लगी। सभी लोग घर के बाहर निकल आए। उन लोगों ने पाया कि बदबू पास से श्मशानघाट के बाद से आ रही थी।

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1271297848332521473

लोगों ने किया प्रदर्शन
लोगों को भीड़ वहां जमा हो गई और वे हंगामा करने लगे। लोगों ने कहा कि कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी गुपचुप तरीके से कोरोना वायरस मरीजों के शव जला रहे हैं। बवाल बढ़ता देख नगर निगम के कर्मचारी अधजली लाशों को उठाकर गाड़ी में भरने लगे।

घसीटते हुए गाड़ी में फेंकी लाशें
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कर्मचारी अधजली लाशों के श्मशानघाट के अंदर से घसीटते हुए बाहर आ रहे हैं और उन्हें बाहर की ओर खड़ी गाड़ी में फेंक रहे हैं। यह वीडिया सोशल मीडिया में देखते ही देखते वायरल हो गया।

राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट बोले- ‘बेशर्मी है’
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने वीडियो पर चिंता जाहिर की और राज्य के गृह सचिव से घटना के संबंध में एक रिपोर्ट मांगी।राज्यपाल प्रशासन की सफाई को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि शव कोविड-19 मरीज के थे या नहीं। विषय यह है कि मानव शरीर को इतनी बेशर्मी से क्या ऐसे घसीटा जा सकता है! वीडियो देखकर ही पता चलता है कि शवों के साथ पशुओं से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है। जो लोग इस मामले को डायवर्ट कर रहे हैं वह अपनी आत्मा और विवेक से सोचें और कल्पना करें कि शव अगर उनसे संबंधित होते !

प्रशासन की दलील
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग और कोलकाता की पुलिस ने वीडियो को फर्जी बताया है और कहा कि वे लाशें एक अस्पताल के मुर्दाघर के लवारिस शव थे। कोरोना मरीजों के शव नहीं थे।

ममता सरकार पर विपक्ष का हमला
वहीं विपक्षी एमसीपी और बीजेपी ने भी ममता सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि वीडियो इस बात का सबूत है कि टीएमसी सरकार कोविड-19 से होने वाली मौतों की सटीक संख्या को छुपा रही है।

विजयवर्गीय ने कहा, अमानवीयता की हद
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने श्मशान से लाशों को घसीटकर ले जाने वाला वीडिया ट्वीट किया और ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, ‘ये अमानवीयता की हद है। किसी की मृत देह को ममताजी आपके राज में जिस तरह घसीटकर गाड़ी में पटका जा रहा है, वो असहनीय है। क्या सरकार इस बात की जवाबदेह नहीं है कि ये कृत्य क्यों किया गया। जनता में भय के साथ पश्चिम बंगाल सरकार के प्रति गुस्सा भी है।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें