कोरोना महामारी से पालिका नगीना अंजान, हाॅट स्पाट क्षेत्र नही किया पूरी तरह सील

शहजाद अंसारी
बिजनौर। नगीना में कोरोना बम फूटने के बाद कोरोना संक्रमण के नौ नये मामले आने के बावजूद नगर पालिका का स्वास्थ्य विभाग चेत नहीं रहा है हाॅट स्पाट क्षेत्र नालबन्दान में पूरी तरह सीलिंग न होने के कारण बाहरी लोगों का क्षेत्र में जमावड़ा होने और क्षेत्र में निर्बाध रूप से वाहनों द्वारा आवागमन जारी है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग चेत नहीं रहा है पालिका स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौहल्ला सील करने की कार्रवाही पूरी तरह से न करने के चलते किसी संक्रमण की बड़़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता जिसकी संक्रमण की चेन का भी पता नहीं चल पायेगा। मौहल्लेवासियों ने स्वास्थ्य विभाग से मौहल्ले को पूरी तरह सील करने की मांग की है।

  नगीना में कोराना का पहला मामला मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर के कई मौहल्लों मानकचंद, मुगलान, मुख्य गंज बाजार को सील कर दिया था उसके बाद कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला आने के बाद मौहल्ला नालबंदान को सील किये जाने की कार्रवाही में घोर लापरवाही सामने आई है जिसके कारण मौहल्ले में बाहरी लोगों की लगातार आवाजाही इसलिये बढ़ गई है क्यांेकि मुख्य बाजार में सख्ती अधिक होने से बैतुलमाल से पुरानी मुन्सफी होते हुए हाॅटस्पाट में तब्दील हुए मौहल्ला नालबन्दान के रास्ते ही सारे वाहन गुजर रहे हैं जो अधिकतर बाहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के होते हैं गुरूवार को नगर में कोराना संक्रमण के गुरुवार को नौ और नये मामले मिलने के बाद क्षेत्र में संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ गया है लेकिन उसके बावजूद नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग चेत नहीं रहा है और पालिका स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौहल्ला सील करने की कार्रवाही न करने के चलते किसी संक्रमण की बड़़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता जिसकी संक्रमण की चेन का भी पता नहीं चल पायेगा। मौहल्लेवासियों ने नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग से मौहल्ले को पूरी तरह सील करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें