रात में महिलाओं के ये काम पूरे परिवार को बनाए धनवान, संभाला नहीं जाएगा पैसा

आज की बढ़ती महंगाई के जमाने में धन की चाह हर किसी को होती हैं. लेकिन कई बार हमारी लाख कोशिश और मेहनत के बावजूद घर में धन नहीं आ पाता हैं. ऐसे में घर की महिलाओं को घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. इस समस्यां से निपटने के लिए हमारे शास्त्रों में कुछ टोटके प्रचलित हैं. इन टोटको को विधि वध करने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत ही बरकत आती हैं.

इन टोटको को करने से पहले एक बात का ख्याल जरूर रखे कि इन टोटको को केवल महिलाएं ही कर सकती हैं. पुरुष यदि इन टोटको को करेंगे तो उन्हें मन चाहा फल नहीं मिलेगा. इसका कारण यह हैं कि घर की महिलाओं को घर की लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता हैं. ऐसे में देवी लक्ष्मी माँ घर की महिला (लक्ष्मी) की फ़रियाद जल्दी सुन लेती हैं.

घर में बरकत लाने के लिए महिलाएं करे ये 5 काम 

  1. सूर्यास्त के बाद यदि कोई व्यक्ति आप से दूध या दही मांगने आता हैं तो उसे नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से अपने घर की लक्ष्मी दुसरे घर में चली जाती हैं.
  2. रात को सोने से पहले रसोई घर में कोई भी बर्तन झूठे नहीं छोड़े. आप जब भी सोए उसके पहले झूठे बर्तनों को साफ़ कर दे. साथ ही आपको सोने से पहले अपने रसोई घर को भी साफ़ करना चाहिए. इस से घर में वैभव, सम्पन्नता और शान्ति का वास होता हैं.
  3. रात को सोने से पहले कभी भी अपने बालों को खुला ना छोड़े. हमेशा इन्हें बाँध कर रखना चाहिए नहीं तो माँ लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
  4. सोने से पहले झाड़ू को दक्षिण पश्चिम दिशा में छुपा के रख दे. इस से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
  5. हफ्ते में एक बार रात में सोने से पहले घर के एक कोने में पेपर के ऊपर काला नमक या सेंधा नमक रख दे. फिर सुबह उठते ही बिना किसी से बात किए इस पेपर वाले नमक को पास के किसी गंदे नाले में रख दे. ऐसा करने से घर की नकारात्मक उर्जा बाहर निकल जाती हैं और घर में सकारात्मक उर्जा का वास होता हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें