
तेंदुए के हमले में बालिका की हुई थी मौत
मोतीपुर/बहराइच l कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत ककरहा रेंज में सोमवार की रात करीब 9 बजे मंझरा ग्राम पंचायत के मजरा धोबिहा गांव में तेंदुए ने घर के बाहर खड़ी आठ वर्षीय बालिका रोशनी पुत्री रफीक मोहम्मद पर जानलेवा हमला कर दिया था । जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई थी ।
सूचना पर वन विभाग और कोतवाली मुर्तिहा की टीम मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । घटना की जानकारी मिलते ही डब्ल्यू डब्ल्यू एफ की टीम भी मौके पर पहुच गई । वन विभाग की टीम ने घटना की पुष्टि कर रिपोर्ट डब्ल्यू डब्ल्यू एफ को सौंपी जिसके बाद बुधवार को डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने पीड़ित के घर पहुच कर मृतक के पिता रफीक मोहम्मद को दस हजार रुपए का चेक आर्थिक सहायता धनराशि दी के रूप में दी । इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ककरहा इरफान अंसारी , वन दरोगा निशानगाड़ा कबीरुल हसन , डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के फील्ड सहायक मंसूर अली आदि मौजूद रहे ।










