
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में तमाम उपायों के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले थम नहीं रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से हर रोज हजार से ज्यादा नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश टेस्ट तो करते नहीं हैं। जबकि वहां पॉजिटिव केस हैं, अब वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या आएगी ही।
जैन ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश टेस्ट तो करते नहीं हैं। हरियाणा कहता है कि हमारे यहां 1,000 सक्रिय मामले हैं, उत्तर प्रदेश इतना बड़ा राज्य कहता है कि 2,000 से 3,000 सक्रिय मामले हैं। लेकिन उनके यहां बीमार खूब हैं। उन्होंने आगे कहा कि वहां पॉजिटिव केस हैं, अब वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या बढ़ेगी ही। अगर उनके यहां जरूरत नहीं है तो इतना चिल्ला क्यों रहे हैं।
जैन ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में 2000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है। जून के अंत तक 15,000 बेड तैयार कर लिए जाएंगे। कमी पड़ने पर बैंक्वेट हॉल, होटल और स्टेडियमों को भी कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि संक्रमण के फैलाव को देखते हुए उसके अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं। जैन ने कहा कि यदि एक व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसको ठीक होने में तकरीबन दो सप्ताह का वक्त लग जाता है। इस बीच वह 2 से 10 और लोगों को संक्रमित कर देता है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए अगले 12 से 15 दिन में कोरोना संक्रमण के 30 हजार नए मामले सामने आ सकते हैं।















