
ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, ऐसी ही कुछ विधाएं हैं जिनके प्रयोग से हम जीवन में आ रहे संकटों के रुख मोड़ सकते हैं। तकलीफ होने पर लोग इन शास्त्रीय उपायों का प्रयोग करते हैं, लेकिन पहले भी यदि ये उपाय किए जाएं तो परेशानी का मुख नहीं देखना पड़ेगा। खैर यहां हम आपको कुछ शास्त्रीय उपायों की चर्चा करने जा रहे हैं। आशा है कि आपको ये उपाय पसंद आएंगे और आप इनका प्रयोग कर अपने जीवन और भी बेहतर बना सकेंगे। आप सभी को बता दें कि वास्तु में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे जीवन में तरक्की के नए-नए रास्ते खुलते हैं. तो आज भी हम आपको एक ऐसा ही उपाय बताने जा रहे हैं जिसको करने से जीवन में आसानी से तरक्की मिल जाएगी.
आइए जानते हैं वह उपाय.
कहा जाता है वास्तु के अनुसार घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाने से जीवन में तरक्की की राह आसान हो जाती है. ध्यान रहे कि घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा की दीवार पर दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाएं और कहते हैं इन दौड़ते घोडों में 7 घोड़े वाली तस्वीर को लगाना शुभ माना जाता है. वहीं वास्तु में 7 के अंक को प्राकृतिक माना गया है और यह लाभकारी भी है. वास्तु के अनुसार यह माना जाता है कि दक्षिण दिशा की दीवार पर दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने से जीवन में जल्दी ही पैसो की परेशानी का अंत हो जाता है और व्यक्ति जल्दी जल्दी अमीर बनने लगता है.
कहते हैं घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाना तरक्की का प्रतीक माना जाता हैं लेकिन दौड़ते घोडे की तस्वीर में घोड़ा खुश नजर आना चाहिए तभी धन के रास्ते खुलते हैं अन्यथा नहीं. वहीं घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाने से पहले इस बात को भी तय कर लें कि घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर किसी लडाई की ना हो जिसमें रथ को खींच रहे हो तस्वीर बिलकुल सिम्पल होनी चाहिए.
यह गलती कभी ना करें :
यदि आप घर में सफलता चाहते है और घोड़े की तस्वीर लगा रहे हैं तो इस बात का जरुर ध्यान रखें की अपने घर में कभी भी अकेले घोड़े की तस्वीर ना लगायें. यदि आप अपने घर में अकेले घोड़े की तस्वीर लगाते है तो यह बहुत अशुभ माना जाता है. यदि आपको अपने घर में सफलता और तरक्की चाहिए तो आपके घर में आपको हमेशा पूर्व दिशा में 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगानी चाहिए. माना जाता है की ऐसा करने से घर में सुख शान्ति और पैसों की तंगी खत्म हो जाती है.
कार्यस्थल पर जरुर लगायें घोड़ों की तस्वीर :
यदि आप अपने कार्य में उन्नति चाहते है तो अपने ऑफिस में दौड़ते घोड़ों की तस्वीर जरुर लगायें. इनकी संख्या हमेशा 7 होनी चाहिए. वास्तु के अनुसार जहां पर दौड़ते घोड़े हो उस घर में कभी भी किसी भी तरह की तंगी नहीं आती है. यहाँ तक की यदि किसी कार्यस्थल पर यह मौजूद हो तो उस कार्य में हमेशा बढ़ावा होता है ना की किसी तरह की कमी आती है. यदि आप अपने कार्य में बढ़ावा चाहते है तो आने वाले समय में या फिर किसी शुभ दिन को देखकर अपने घर में भी दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगा सकते है. ऐसा करने से आपके कार्य और आपकी जिंदगी में अच्छी तरक्की आएगी और आपका मन हमेशा खुश रहेगा.















