सुल्तानपुर में वारदात : धारदार हथियार से युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सुल्तानपुर । थाना गोसाईगंज क्षेत्र के ग्राम- जासा पारा पूरब पट्टी में एक घर में सो रहे एक युवक की धारदार से हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस टीम जाँच में जुटी है। 


पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बुधवार को बताया कि गोसाईगंज क्षेत्र के ग्राम- जासा पारा पूरब पट्टी में देर रात लगभग दो बजे के आसपास राजेश (30) पुत्र अमीरे को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है। प्रथम दृष्टया घर वालों ने रंजिश में मारा हुआ प्रतीत होता है। डाग स्क्वाय़ड व फोरेन्सिक टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए हैं। शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है। परिवार के लोगों का रो रो कर बेहाल है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही हत्या का खुलासा हो पायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें