VIDEO : डैम में नहा रहे दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने कर दिया Attack ; एक का पैर पकड़कर गहराई में ले जा रहा था तो दूसरे ने..

भोपाल (Bhopal) के रहने वाले दो दोस्त (Friends) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में दिख रहे दोनों दोस्त का नाम अमित और गजेंद्र है. यह दोनों कलियासोत डेम में नहाने गए थे लेकिन नहाते वक्त अमित पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. तभी गजेंद्र यादव बिना अपनी जान की परवाह किये मगरमच्छ से भीड़ गया और अपने दोस्त की जान बचाई.

फिलहाल अमित को पास के शारदा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में अमित थोड़े जख्मी हो गए हैं. लेकिन उम्मीद है वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. आपको बता दें कि यह दोनों युवक नेहरू नगर पुलिस लाइन के निवासी हैं . 

एनडीटीवी रिपोर्टर अनुराग द्वारी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया है. यह वीडियो बेहद डरावना है. लेकिन साथ ही यह संदेश भी दे रही है कभी भी किसी नदी, डैम में नहाने जाएं तो सतर्क जरूर रहे. भोपाल के कलियासोत डैम में नहाने गए 2 युवकों पर मगरमच्छ का हमला, दोस्त ने बचाई जान घायल युवक अस्पताल में भर्ती

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शेयर के कुछ मिनटों के अंदर ही इस वीडियो पर 1 हजार से अधिक व्यूज और 10 से ज्यादा रिट्वीट और 50 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें