सतिजोर मे 24 लोगों की रैंडम जांच

नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। नेपाल सीमा से सटे ब्लाक नवाबगंज सहित जिले के कई गांवों के लोग रोजी रोटी की तलाश मे भारत के शहरों मे मजदूरी करते है। अब वे अपने गांवों मे लौट रहे है। इनकी स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है। नवाबगंज क्षेत्र मे न तो कोई फैक्ट्री है न ही कोई कलकारखाने है। केन्द्र व प्रांत मे कई सरकारे आयीं व गयीं।

परन्तु जनप्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए कोई काम नही किया। इसी वजह से ग्रामीण युवा शहरों मे पलायन करने के लिए मजबूर हुए। शुक्रवार को महाराष्ट्र, केरल, तामिलनाडू, आंधप्रदेश, गुजरात, दिल्ली व कर्नाटक आदि राज्यों से सतिजोर के 24 युवकों को गांव के बाहर ही रोक लिया गया। खबर मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. अर्चित श्रीवास्तव ने तुरन्त गांव के बाहर ही युवकों को रोक कर उनकी जांच करवायी। टीम के डा. सुनील कुमार, फार्मेसिस्ट महेश वर्मा, मो. सत्तार खान स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने एक एक कर इनकी जांच की व सैम्पल लिए। डा. श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि इनके सैम्पल लखनऊ भेजे जा रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें