
Agra Accident : गुरुवार की रात आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार चालक, एलआईसी एजेंट 48 वर्षीय वीरेंद्र ठाकवानी, जिंदा जलकर मौत के घाट उतर गए। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना है।
घटना गुरुवार रात नौ बजे की है, जब मघटई तिराहा के पास सड़क पर दौड़ रही कार अचानक आग का गोला बन गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि कार से उठतीं आग की लपटें और चालक की चीखें इलाके में गूंज रही थीं। कार का सेंट्रल लॉक होने के कारण वीरेंद्र अंदर ही फंस गए और उनकी जान नहीं बच सकी। आग की विकरालता इतनी थी कि जब तक फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक वीरेंद्र पूरी तरह से जल चुके थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र ठाकवानी दोपहर तीन बजे आई टेन ग्रांड डीजल कार से बोदला से बिचपुरी की ओर जा रहे थे। गुरुवार रात करीब नौ बजे, अछनेरा-भरतपुर मार्ग पर मघटई तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई। वीरेंद्र ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सेंट्रल लॉक होने के कारण दरवाजे नहीं खुल सके, और वे अंदर ही फंस गए। कुछ ही पलों में कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि सफलता नहीं मिली।
आग लगने की सूचना पर तुरंत जगदीशपुरा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रात 9.27 बजे फायर ब्रिगेड की मदद से कार को आग से बाहर निकाला गया। तब तक वीरेंद्र पूरी तरह से जल चुके थे। इस हादसे के कारण भरतपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उनकी पहचान की गई।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण माना गया है, जबकि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने आगरा फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है ताकि आग लगने के सटीक कारण का पता लगाया जा सके। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है, और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े : 10 साल बाद हिंदू-मुस्लिम एक साथ… धार भोजशाला में हो रही सरस्वती पूजा और नमाज, 8000 पुलिसकर्मी तैनात














