
भास्कर ब्यूरो
Gursahaiganj, Kannauj : कस्बा स्थित रामचंद्र जी महाराज विराजमान पनगवां ट्रस्ट की ज़मीनें अवैध कब्जे से मुक्त कराई जाएगी। इसके लिए एसडीएम ने लेखपाल को निर्देश दिए हैं। कस्बा स्थित रामचंद्र जी महाराज विराजमान पनगवां ट्रस्ट की तमाम जमीन है अलग-अलग स्थान पर स्थित है। जिन पर लोगों ने कई बरसों से अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है। कुछ दिन पहले ट्रस्ट के प्रभारी अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह ट्रस्ट के कार्यालय आए थे और लोगों ने इसकी जानकारी उन्हें दी थी।
जिस पर एसडीएम छिबरामऊ ज्ञानेंद्र द्विवेदी ट्रस्ट के कार्यालय पहुंचे और केयरटेकर व लेखपाल श्याम नारायण दुबे से मामले की जानकारी ली। एसडीएम ने लेखपाल को निर्देश दिए हैं कि ट्रस्ट की जमीन चिन्हित की जाए और इसके बाद अवैध कब्जे से मुक्त करने की कार्रवाई की जाए। इस दौरान मंदिर परिसर में रखें दान पात्र को उन्होंने अपने सामने सील करवाया। कहां की दान पत्र से दान किए गए धन का दुरुपयोग ना हो इसलिए इसे सील किया गया है।
मालूम हो कि ग्राम पनगवां निवासी उमेंद राय चिरौंजी लाल महाजन के कोई संतान नहीं थी जिस पर उन्होंने कस्बा का प्रमुख राम मंदिर और इससे जुड़ी सैकड़ो बीघा जमीन का ट्रस्ट बनाकर उसे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके अधीन कर दिया था। देखरेख के अभाव में अलग-अलग स्थान पर पड़ी तमाम जगहों को लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। लेखपाल श्याम नारायण दुबे ने बताया कि ग्राम नैनापुर में कुछ जगह पर लोगों ने कब्जा किया है जिसे चिन्हित कर खाली कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य स्थान की भी जानकारी की जा रही है।










