Bahraich : सड़क सुरक्षा माह के तहत SDM ने ब्लैक स्पॉट्स का किया निरीक्षण

ब्लैक स्पॉट का निरीक्षा करती एसडीएम नानपारा

Nanpara, Bahraich : शासन के निर्देशानुसार 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने नानपारा में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया ।

इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह, जिले के यातायात प्रभारी विजेंद्र मिश्रा, अवर अभियंता विपुल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा की और भविष्य में हादसों को कम करने को लेकर विस्तृत चर्चा की। उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने बताया कि एनएच-927 पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर एक ठोस रोड मैप तैयार किया जाएगा, ताकि मार्ग को अधिक सुरक्षित बनाया जा सके।

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के अवर अभियंता विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि केवलपुर चौराहे पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किया जाएगा साथ ही साइनेज, रंबल स्ट्रिप, येलो स्ट्रिप बार, टीबीएम सहित अन्य सुरक्षा उपायों को लागू कर दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान अधिकारियो ने संयुक्त रूप से नानपारा में– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927 स्थित कुर्मिन पुरवा चौराहा, सोरहिया, बाबागंज कुट्टी ,बाबागंज कुट्टी मार्ग, शिवपुर मोड चौराहा, चीनी मिल, लक्ष्मणपुर मटेही, कुर्मिन पुरवा बाईपास अग्नूपूरवा बाइपास स्थित टब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरांत संबंधित ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक प्रकाश व्यवस्था, मार्ग चौड़ीकरण, स्पीड ब्रेकर, स्पीड टेबल एवं चेतावनी साइन बोर्ड लगाए जाने की आवश्यकता बताई गई, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके। निरीक्षण के दौरान वाहन चालकों एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, ओवरलोडिंग से बचाव, निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन के वैध दस्तावेज साथ रखने तथा रात्रि में वाहन की लाइट व संकेतकों के सही प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया।इस प्रकार के जागरूकता एवं निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें