Bahraich : फसल अवशेष प्रबंधन पर किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

Nanpara, Bahraich : कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा बहराइच द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार ने किसानों को पराली ना जलाने के लिए प्रेरित किया केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर पी के सिंह ने फॉर्म मशीनरी व फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। केंद्र के वैज्ञानिक संदीप कुमार गौतम ने पराली को जलाने से मृदा की भौतिक संरचना पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में किसानों को बताया ।

केंद्र के वैज्ञानिक उमेश कुमार ने किसानों को पराली से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। केंद्र पर चल रही फसल अवशेष परियोजना के नोडल सुनील कुमार ने बताया कि पराली का प्रबंधन पूसा डी कंपोजर के द्वारा कर सकते हैं साथ ही साथ किसान भाई सुपर सीडर हैप्पी सीडर मल्चर के माध्यम से बुवाई करके फसल अवशेष का उचित प्रबंध कर सकते हैं। प्रशिक्षण में 25 किसानों ने प्रतिभाग किया इस दौरान केंद्र पर परियोजना के अंतर्गत नियुक्त एफसीए राहुल कुमार डाॅ एस बी सिंह श्रीमती रेनू आर्या आदि लोग मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें