बांग्लादेश के बाहर होते ही पाकिस्तान में हड़कंप, क्या बदला जाएगा विश्व कप का शेड्यूल

आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर अब सबकी नजर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अगले फैसले पर टिकी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले पाकिस्तान की ओर से लगातार बांग्लादेश का समर्थन किया जा रहा था और संकेत दिए जा रहे थे कि यदि बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होता है तो पाकिस्तान भी बहिष्कार कर सकता है। अब जबकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर टीम को टी20 विश्व कप से बाहर करने का ऐलान कर दिया है, पाकिस्तान में भी इस फैसले को लेकर हलचल तेज हो गई है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी टीम को भारत भेजने के पक्ष में नहीं है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप से बांग्लादेश के हटते ही यह सवाल उठने लगा है कि क्या पाकिस्तान भी अब इसी रास्ते पर चलेगा। हालांकि, अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

आईसीसी के नियमों के अनुसार, किसी भी विश्व कप में शामिल होने वाली टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से कम से कम एक महीने पहले अपने स्क्वाड का ऐलान करना होता है। टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेला जाना है, ऐसे में 7 जनवरी तक टीमों को अपने स्क्वाड घोषित करने थे। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब तक न तो टी20 विश्व कप के लिए और न ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है, जिससे अटकलें और तेज हो गई हैं।

बीते कुछ दिनों में पाकिस्तानी मीडिया में यह चर्चा रही कि यदि बांग्लादेश टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है तो पाकिस्तान भी विश्व कप से दूरी बना सकता है। हालांकि यह बातें आधिकारिक तौर पर कभी स्वीकार नहीं की गईं, लेकिन पर्दे के पीछे पाकिस्तान की ओर से बांग्लादेश के फैसले को समर्थन मिलने की खबरें लगातार आती रहीं।

माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों में स्थिति पूरी तरह साफ हो सकती है। जैसे ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेगा, उसी से यह संकेत मिल जाएगा कि पाकिस्तान टी20 विश्व कप खेलेगा या नहीं। यदि टीम की घोषणा केवल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए होती है तो बहिष्कार की अटकलें और मजबूत होंगी, जबकि विश्व कप स्क्वाड के ऐलान से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

इस बीच, बांग्लादेश के बाहर होने के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या आईसीसी टी20 विश्व कप के शेड्यूल में कोई बदलाव किया जाएगा। फिलहाल इसकी संभावना बेहद कम है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज 15 दिन बचे हैं और ऐसे में पूरे शेड्यूल में बदलाव करना लगभग असंभव माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड की टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा। हालांकि इस पर अंतिम मुहर आईसीसी के आधिकारिक ऐलान के बाद ही लगेगी, जिसका इंतजार किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें