Lucknow : 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, कंटेनर चालक राममूर्ति की हत्या में रिश्तेदार गिरफ्तार

  • शराब के नशे में छेड़छाड़ बनी वजह, लोहे की रॉड से सिर कुचलकर की गई निर्मम हत्या।

BKT, Lucknow : थाना बक्शी का तालाब क्षेत्र के इंदौराबाग अंडरपास सर्विस लेन पर कंटेनर चालक की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण कर दिया। हत्या के आरोप में मृतक के ही रिश्तेदार और ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाक़त्ल लोहे की रॉड और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी बरामद किया है।

कंटेनर के केबिन में मिला था लहूलुहान चालक।

पुलिस के मुताबिक बीते 20 जनवरी की रात्रि को पीआरवी के माध्यम से सूचना मिली कि इंदौराबाग अंडरपास सर्विस लेन के किनारे खड़े एक कंटेनर के केबिन में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल 100 शैय्या अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राममूर्ति (पुत्र छोटेलाल), निवासी ननसोहा, थाना रामकोट, जनपद सीतापुर के रूप में हुई। मृतक के पिता की तहरीर पर बीकेटी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत
( मु0अ0सं0 025/2026, धारा 103(1)) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

तकनीक और मुखबिर तंत्र से खुला हत्या का राज़।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस के साथ क्राइम और सर्विलांस टीम तथा डीसीपी उत्तरी को विवेचना में लगाया गया।पुलिस ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण, फॉरेंसिक साक्ष्य, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिर तंत्र के जरिए कड़ियों को जोड़ा। जांच में स्पष्ट हुआ कि हत्या मृतक के ही एक रिश्तेदार ने की है।

किसान पथ से रात 3:15 बजे गिरफ्तारी।

पुलिस ने बताया कि 22 जनवरी 2026 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी आउटर रिंग रोड किसान पथ की सर्विस लेन पर प्लाईवुड फैक्ट्री के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर रात्रि 03:15 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम सन्दीप कुमार पुत्र अमर पाल (25) बताया। वह मूल रूप से धनीपुर, थाना खैराबाद, जनपद सीतापुर का निवासी है और वर्तमान में जानकीपुरम, लखनऊ में झुग्गी-झोपड़ी में रहकर ई-रिक्शा चलाता है।

छेड़छाड़ के आरोप ने लिया खूनखराबे का रूप।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 19 जनवरी को मृतक ने उसे इंदौराबाग देशी शराब ठेके के पास बुलाया। दोनों ने शराब पी और बाद में भोजन किया। इसी दौरान आरोपी की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसकी गैरमौजूदगी में मृतक ने शराब के नशे में उसकी साली से छेड़छाड़ की थी।इस बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी मृतक को छोड़कर चला गया। कुछ समय बाद वह दोबारा कंटेनर के पास पहुंचा। पूछताछ के दौरान कहासुनी बढ़ गई और गुस्से में आकर आरोपी ने कंटेनर में रखी लोहे की रॉड से सिर पर कई वार किए, फिर गला दबाकर हत्या कर दी।

आलाक़त्ल झाड़ियों में छिपाया, अगले दिन चला ई-रिक्शा।

हत्या के बाद आरोपी ने लोहे की रॉड को झाड़ियों में छिपा दिया और फरार हो गया। हैरानी की बात यह रही कि अगले दिन वह सामान्य रूप से ई-रिक्शा चलाता रहा। पुलिस ने उसे उसी समय गिरफ्तार किया जब वह आलाक़त्ल लेने दोबारा घटनास्थल के पास पहुंचा तभी आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लोहे की रॉड, खून से सने कपड़े व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा (यूपी32वाईएन1714) बरामद कर लिया।इस पूरे मामले के सफल अनावरण में क्राइम/सर्विलांस टीम और थाना बीकेटी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें