
- – सहकारी ग्राम विकास बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ – अभय सिंह
Ayodhya : सहकारी ग्राम विकास बैंक अयोध्या शाखा के प्रतिनिधि पद के लिए संजय सिंह राजू को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। नामांकन प्रक्रिया में कोई अन्य प्रत्याशी न होने के कारण उनका निर्वाचन तय था। मसौधा ब्लाक कार्यालय पर तहसीलदार सदर धमेन्द्र सिंह ने उन्हें विधिवत जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर सर्मथकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने के दौरान विधायक अभय सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संजय सिंह राजू को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने 51 किलो की माला से स्वागत कर खुशी जाहिर की। विधायक अभय सिंह ने कहा कि सहकारी ग्राम विकास बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और संजय सिंह राजू के अनुभव से बैंक को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि किसानों, छोटे उद्यमियों और ग्रामीण जनता के हित में बैंक की योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी ने एक कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है। संजय सिंह राजू के निर्वाचित होने से सहकारिता क्षेत्र में पारदर्शिता और विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बैंक के माध्यम से ग्रामीण विकास, रोजगार सृजन और आर्थिक आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को और मजबूती मिलेगी।
निर्वाचन के बाद संजय सिंह राजू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सहकारी बैंक की जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और जनहित को सर्वोपरि रखकर कार्य करेंगे। मौके पर गन्ना चेयर मैन दीपेन्द्र सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, शैलेन्द्र कोरी, परमानंद मिश्र, तिलकराम मौर्या, मनोज जायसवाल, वैश्य विनोद जायसवाल, दिवाकर सिंह, काशीराम रावत, रवि सिंह, अमित सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।










