Lucknow : यूपी रेरा के 30वें रियल एस्टेट एजेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Lucknow : यूपी रेरा द्वारा रियल एस्टेट एजेंटों को अधिक पेशेवर, सक्षम और उत्तरदायी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 30वें रियल एस्टेट एजेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एनआईईटी परिसर ग्रेटर नोएडा में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 58 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं, जो प्रमाणित एवं पंजीकृत रियल एस्टेट एजेंट के रूप में कार्य करने के इच्छुक हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन यूपी-रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर यूपी रेरा के सचिव महेंद्र वर्मा तथा प्रमुख सलाहकार अबरार अहमद ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। यूपी रेरा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र की मजबूती और विश्वसनीयता तीन प्रमुख स्तंभों प्रमोटर, रियल एस्टेट एजेंट और रेरा पर आधारित है। इन तीनों के बीच प्रभावी समन्वय से ही उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा, पारदर्शिता और भरोसे को सुदृढ़ किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें