सबरीमाला सोना गुमशुदगी मामला गरमाया, केरल विधानसभा में एलडीएफ-यूडीएफ आमने-सामने

तिरुवनंतपुरम : सबरीमाला मंदिर से जुड़े सोना गुमशुदगी मामले ने एक बार फिर केरल की राजनीति में उबाल ला दिया है। गुरुवार को इस मुद्दे पर केरल विधानसभा के भीतर और बाहर सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों की तीखी नोकझोंक के चलते सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई और मामला सियासी टकराव के केंद्र में आ गया।

कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने देवस्वोम मंत्री वी.एन. वासवन के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा में जोरदार हंगामा किया। विपक्ष का आरोप है कि सबरीमाला से सोना गायब होने के मामले में सीपीआई(एम) की भूमिका है और यह केवल गुमशुदगी नहीं, बल्कि कथित लूट का मामला है। यूडीएफ का कहना है कि जब तक मंत्री इस्तीफा नहीं देते, तब तक इस विषय पर चर्चा का कोई औचित्य नहीं है।

वहीं सत्तारूढ़ एलडीएफ ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार किया। एलडीएफ मंत्रियों एम.बी. राजेश और वी. शिवनकुट्टी ने सदन में दावा किया कि इस पूरे मामले के पीछे कांग्रेस की भूमिका है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी की कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात हुई थी। एलडीएफ ने यह भी कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों से सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिए।

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद टकराव विधानसभा परिसर के बाहर भी जारी रहा। एलडीएफ विधायकों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूडीएफ चर्चा से बच रहा है और जानबूझकर सदन की कार्यवाही बाधित कर रहा है। उनका कहना था कि यदि विपक्ष के पास ठोस तथ्य हैं, तो उसे खुली चर्चा से पीछे नहीं हटना चाहिए। एलडीएफ ने भरोसा दिलाया कि विशेष जांच दल की जांच से सच्चाई सामने आएगी और किसी को भी बचाया नहीं जाएगा।

दूसरी ओर यूडीएफ नेताओं ने दोहराया कि देवस्वोम मंत्री की भूमिका संदिग्ध है और इसी कारण उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है। विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष बेबुनियाद आरोप लगाकर असली मुद्दे से जनता का ध्यान भटका रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले जब इस मामले पर चर्चा की मांग की गई थी, तब इसे न्यायालय में विचाराधीन बताकर अनुमति नहीं दी गई थी। यूडीएफ का आरोप है कि सत्तापक्ष खुद भ्रम की स्थिति में है और जनता को गुमराह किया जा रहा है।

ये भी पढ़े – अहमदाबाद में दर्दनाक हादसा: कांग्रेस सांसद के भतीजे से चली गोली, पत्नी की मौत के बाद खुद को भी मारा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें