Hathras : सिकंद्राराऊ ट्रामा सेंटर के संचालन की मांग को लेकर जनआंदोलन तेज, पूर्व एमएलसी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान जारी

भास्कर ब्यूरो

Hathras : सिकंद्राराऊ ट्रामा सेंटर को मानकों के अनुरूप संचालित कराने और क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में चल रहा हस्ताक्षर अभियान अब जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है। अभियान के आठवें दिन यह जनजागरण सुआ मोहनपुरा और नौजरपुर गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों का भारी समर्थन देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर नाराजगी जताई।

अभियान के संयोजक एवं पूर्व एमएलसी डॉ. राकेश सिंह राणा ने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधियों को आम जनता के जीवन की कोई चिंता नहीं है। जनपद में इलाज के अभाव में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में मात्र एक एनेस्थीसिया डॉक्टर तैनात है, जिसे सिकंद्राराऊ में केवल दो दिन के लिए भेजकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

डॉ. राणा ने कहा कि सिकंद्राराऊ ट्रामा सेंटर में आज तक एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और वेंटिलेटर जैसी आवश्यक जीवनरक्षक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। एक निजी कंपनी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दान में दी गई एक्स-रे मशीन को भी सरकार अपनी उपलब्धि बताकर प्रचारित कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि आम जनता के जीवन और भविष्य की है। जब तक ट्रामा सेंटर को पूर्ण रूप से संचालित कर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जातीं, तब तक यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।

इस अवसर पर राजवीर सिंह प्रधान, पुनीत सिंह राणा, सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें