Orai : शांति व्यवस्था के लिए खतरा बने 9 अपराधी जिला बदर

Orai : जनपद में शांति व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। शातिर किस्म के नौ आदतन अपराधियों को जिले की सीमा से बाहर (जिला बदर) कर दिया गया है। निष्कासन अवधि के दौरान यदि ये लोग जिले में पाए गए तो तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी।

जनपद में सार्वजनिक शांति, कानून-व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार पाण्डेय ने यह कार्रवाई की है। जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश के तहत महेंद्र सिंह, संजय मिश्रा, ज्ञान सिंह राजपूत, पवन कुमार उर्फ वीरू, सोनू, रणवेंद्र सिंह उर्फ सोनू उर्फ राजू, अजय कुमार उर्फ अजय यादव, आसिफ उर्फ बबलू और रईस अहमद को जनपद की सीमाओं से निष्कासित किया गया है।

प्रशासन के अनुसार, इन सभी के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता, क्षेत्र में भय का माहौल बनाने और सार्वजनिक शांति भंग करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए यह निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

एक साथ नौ लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें