Prayagraj : एआई से साधु-संतों की फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला गिरफ्तार

Prayagraj : माघ मेला में साधु संतों की एआई से फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साइबर थाना पुलिस ने मेजा के दीपक कुमार तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। दीपक तिवारी ने माघ मेले में हुए शंकराचार्य अविमक्तेश्वरानंद और पुलिस के बीच विवाद का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। पुलिस अकाउंट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद वीडियो अपलोड करने के मामले में दीपक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि एआई जनरेटेड एक तथ्यहीन और भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जिसका एकमात्र उद्देश्य माघ मेले की छवि को नुकसान पहुंचाना है। समाज और जनमानस में एक आक्रोश पैदा कर कानून व्यवस्था को खराब करना है। इस संबंध में दीपक तिवारी निवासी मेजा को गिरफ्तार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें