
Hathras : जनपद हाथरस में गाली-गलौज का विवाद अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के खंदारीगढ़ी मोहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आरोप है कि दबंगों ने एक पक्ष के घर में घुसकर महिलाओं और पुरुषों के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना के दौरान दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों और हाथों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आए। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्ष एक-दूसरे को बुरी तरह पीट रहे हैं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस मारपीट की घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद गाली-गलौज से शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। वीडियो सामने आने के बाद मामला और तूल पकड़ता जा रहा है।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना हाथरस गेट पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की दोबारा अप्रिय घटना को रोका जा सके।










