Shahjahanpur : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट बिस्मिल सभागार में किया गया। बैठक में कृषि उप निदेशक पुरूषोत्तम कुमार मिश्र द्वारा विगत किसान दिवस की बैठक में किसानों द्वारा उठायी गयी, समस्याओं के निस्तारण के प्रगति के विषय में अवगत कराया। किसान दिवस में कृषकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।

कृषक वीरपाल निवासी तिहार ऐजनपुर द्वारा मांग की गयी उनके द्वारा गर्ग रिफाइनरी, पूरनपुर को पराली की लगभग 1500 कुन्तल सप्लाई की गयी था जिसमें कम्पनी द्वारा धनराशि 330330/- भुगतान किया जाना था, जिसमें कम्पनी द्वारा रूपये 80000/- का भुगतान रोककर शेष भुगतान कर दिया गया है, अवशेष धनराशि दिलाये जाने की माँग की गयी है। बैठक में उपस्थित कृषकों द्वारा मांग की गयी कि उनके द्वारा पराली न जलाने हेतु अपने क्षेत्रीय कृषकों को प्रेरित किया गया, जिसका परिणाम पराली की कम घटनाओं के रूप में देखने को मिला है, जिसके लिये उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिये। इस पर जिलाधिकारी ने आगामी कृषक सम्मान समारोह में उन्हें किये गये प्रयास हेतु सम्मानित किया जायेगा।

बैठक में कुल 07 कृषकों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गईं। मुख्य रूप से डॉ. एन.पी. गुप्ता वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वार तकनीकी जानकारी दी गई। किसानों को आलू बीज की उपलब्धता, सिंचाई मेजरमेंट, चकरोड आदि से संबंधित समस्याओं के विषय में कृषकगण एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समाधान करें और गुणवत्तापूर्ण आख्या प्रस्तुत करें। सभी समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्र, एलडीएम आर.आर. तिवारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं किसान मौजद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें