बांग्लादेश के बाद अब ये देश भी नहीं खेलेगा टी-20 वर्ल्ड कप, बायकॉट की दे डाली धमकी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की 2026 टी-20 विश्व कप को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग खारिज किए जाने के बाद विवाद गहराता नजर आ रहा है। इसी फैसले के एक दिन बाद पाकिस्तानी मीडिया में यह दावा किया जाने लगा है कि यदि बांग्लादेश टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता, तो पाकिस्तान भी विश्व कप का बहिष्कार कर सकता है।

हालांकि, पाकिस्तान की ओर से आ रही रिपोर्ट्स में विरोधाभास भी साफ दिखाई दे रहा है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बांग्लादेश अपने फैसले पर अड़ा रहता है और टूर्नामेंट से हटता है, तो पाकिस्तान भी ऐसा कदम उठा सकता है। वहीं इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की धमकी को महज अफवाह बताया गया था।

पाकिस्तानी मीडिया में अलग-अलग दावे
टेलीकॉम एशिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट से हटने का सवाल ही नहीं उठता। रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान ने केवल सिद्धांतों के आधार पर बांग्लादेश के रुख का समर्थन किया था, क्योंकि भारत के आग्रह पर उसके कुछ मैच पाकिस्तान से दुबई शिफ्ट किए गए थे। लेकिन इसी तर्क को बांग्लादेश के मामले में स्वीकार नहीं किया गया, जो निराशाजनक है। PCB सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान विभिन्न विकल्पों पर विचार कर सकता है, लेकिन टूर्नामेंट से हटना कभी विकल्प नहीं रहा।

आईसीसी ने तय की समय सीमा
आईसीसी के फुल मेंबर्स की 21 जनवरी को हुई बैठक में बांग्लादेश के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान हुआ था। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट के शेड्यूल में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 16 सदस्यों में से 14 ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के विरोध में वोट दिया।

बांग्लादेश को 21 जनवरी तक अपनी भागीदारी की पुष्टि करनी थी, हालांकि आईसीसी बोर्ड ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए एक दिन की अतिरिक्त मोहलत दी है। अब सभी की नजरें बांग्लादेश के अंतिम फैसले और उसके बाद पाकिस्तान के रुख पर टिकी हुई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें