
Rajasthan Government Orders: राजस्थान सरकार ने सभी 41 जिलों के प्रभारी सचिवों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने गुरुवार को नए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति के आदेश जारी किए। इससे पहले 28 फरवरी 2024 को प्रभारी सचिवों में बदलाव हुआ था। यह पहला मौका है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में जिलों के प्रभारी सचिव बदले गए हैं।
इस बार दो एपीओ (Awaiting Posting Orders) आईएएस अधिकारियों को भी जिलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है। एपीओ पीसी किशन को दौसा और खजान सिंह को सलूंबर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया। पोस्टिंग से पहले एपीओ अधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी सौंपना चर्चा का विषय बना, क्योंकि सामान्य प्रक्रिया के अनुसार पहले आईएएस को पोस्टिंग दी जाती है और बाद में अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं।
साथ ही संभागीय आयुक्तों को भी जिलों के प्रभारी सचिव का दायित्व सौंपा गया है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री ए. राठौड़ को जयपुर और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा को जोधपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया। खनन विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत को उदयपुर, खेल एवं युवा मामलों के सचिव नीरज के. पवन को अजमेर, सहकारिता रजिस्ट्रार आनंदी को भरतपुर और यूडीएच के प्रमुख सचिव देवाशीष पृष्टि को बीकानेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया।
अन्य प्रमुख नियुक्तियां इस प्रकार हैं:
- अजमेर: डॉ. नीरज कुमार पवन, सचिव, युवा मामले और खेल विभाग
- अलवर: रवि जैन, सचिव, स्वायत्त शासन विभाग
- बालोतरा: हरजी लाल अटल, सीईओ, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी
- बांसवाड़ा: अरुषी अजय मलिक, सीएमडी, राजस्थान राज्य भंडारण निगम
- बारां: हरि मोहन मीणा, कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RUDSICO)
- बाड़मेर: डॉ. रोहित गुप्ता, सीएमडी, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम
- बीकानेर: देवाशीष पृष्टि, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
इसके अलावा अन्य जिलों के प्रभारी सचिव और उनकी जिम्मेदारियां भी तय की गई हैं। इस बड़े फेरबदल के जरिए राजस्थान सरकार प्रशासनिक कार्यकुशलता और जिम्मेदारी सौंपने के प्रयास को मजबूत कर रही है।
ये भी पढ़े – काठगोदाम में चौड़ीकरण से पहले मकानों पर चली जेसीबी















