
हल्द्वानी : काठगोदाम के नरीमन चौराहे से गौला पुल तक सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसडीएम राहुल साह के नेतृत्व में बुधवार को जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। इस दौरान लोनिवि की टीम ने चार पक्के निर्माण तोड़े, जबकि कुछ स्थानीय लोगों ने हल्का विरोध किया, जिन्हें अधिकारियों ने शांत कराया। तीन लोगों ने मोहलत मांगते हुए तीन दिन में खुद अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया। सिटी मजिस्ट्रेट चौहान ने बताया कि एनएचएआई के इस हाईवे पर 400 मीटर हिस्से का चौड़ीकरण किया जाना है। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद जल निगम सीवर लाइन बिछाएगा और यूपीसीएल पोल शिफ्ट करेगा, जिसके बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से शुरू होगा।















