हरिद्वार दौरे पर अमित शाह ने शान्तिकुंज शताब्दी समारोह का दीपप्रज्ज्वलन किया, संकट मोचन हनुमान मंदिर में किए दर्शन

हरिद्वार : गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे और बैरागी कैंप में चल रहे शान्तिकुंज के शताब्दी समारोह का दीपप्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि पहले लोग हिंदुत्व की बात करने में संकोच करते थे, लेकिन आज यह नारा पूरे देश में गूंज रहा है। उन्होंने भारतीय परंपरा में विश्व की सभी समस्याओं का समाधान होने का दावा करते हुए कहा कि पंडित राम शर्मा ने गायत्री मंत्र के माध्यम से जाति, समाज और लिंग के भेद को भूलकर हर व्यक्ति को कल्याण के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया।

अमित शाह ने पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि करोड़ों लोग पंडित राम शर्मा की उपासना और साधना से जुड़े हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि नई पीढ़ी को चिनमय भाई के नेतृत्व में नए जोश और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि पंडित राम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी ने अपने जीवनकाल में कई युगों का कार्य किया और उनके आंदोलन के तहत आज 15 करोड़ से अधिक अनुयायी आध्यात्मिक मार्ग पर चल रहे हैं। उन्होंने शताब्दी समारोह को राष्ट्रीय पुनर्जागरण के वर्ष 1925-26 से जोड़कर संघ परिवार की स्थापना का भी जिक्र किया।

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह संकट मोचन हनुमान मंदिर, निरंजनी अखाड़ा में भी पहुंचे। उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। उनका स्वागत पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रामरतन गिरी महाराज ने किया और उन्हें मकर वाहिनी मां गंगा की प्रतिमा भेंट की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें