आईजीपीएल ने गोल्फ चैंपियनों के लिए लॉन्च किया ग्रासरूट्स मेंटरशिप प्रोग्राम

नई दिल्ली। इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (आईजीपीएल) ने भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू), प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीजीएआई) और द गोल्फ फाउंडेशन (टीजीएफ) के सहयोग से ‘गोल्फ ग्रोथ इनिशिएटिव’ नामक एक महत्वाकांक्षी ग्रासरूट्स विकास कार्यक्रम की शुरुआत की।

दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित कार्यक्रम में टेनिस के दिग्गज लिएंडर पेस की मौजूदगी में इस पहल का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

यह पहल भारतीय गोल्फ के विकास में एक बड़े बदलाव का संकेत है, जिसके तहत खेल को सीधे स्कूलों और खेल मैदानों तक ले जाया जाएगा, ताकि देश के हर कोने से प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें विश्वस्तरीय मंच तक पहुंचाया जा सके।

इस कार्यक्रम के तहत भारतीय गोल्फ जगत के दिग्गज खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा, शिव कपूर, गगनजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया और गौरव घेई युवा खिलाड़ियों को मेंटरशिप देंगे। इसका उद्देश्य खेल को और व्यापक व मजबूत बनाना है।

आईजीपीएल ने ग्रासरूट्स स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान के लिए द गोल्फ फाउंडेशन (टीजीएफ) के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इसके साथ ही ओडिशा, गुरुग्राम और आंध्र प्रदेश में इसी वर्ष से अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो क्षेत्रीय प्रतिभा केंद्र के रूप में काम करेंगे।

पारंपरिक अकादमियों से आगे बढ़ते हुए, यह पहल स्कूलों में इंटरैक्टिव गोल्फ सत्रों का आयोजन करेगी, जिससे हजारों छात्र पहली बार इस खेल से जुड़ेंगे। इसमें आईजीयू, पीजीएआई, स्कूलों और कॉर्पोरेट साझेदारों की भागीदारी होगी, जिससे प्रतिभा की शुरुआती पहचान के लिए एक संगठित ढांचा तैयार होगा।

आईजीपीएल के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने कहा, “भारतीय गोल्फ तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब समय आ गया है कि हम ऐसी पीढ़ी तैयार करें जो विश्व मंच पर दबदबा बना सके। इसके लिए हम खेल को सीधे स्कूलों और मैदानों तक ले जा रहे हैं, ताकि कोई भी प्रतिभा पीछे न छूटे। अनुभवी दिग्गजों के साथ खेलने और सीखने का अवसर युवाओं को विजेता बनाएगा।”

इस पहल का प्रमुख आधार 360 डिग्री मेंटरशिप मॉडल है, जिसके तहत युवा खिलाड़ी भारतीय गोल्फ आइकनों के साथ खेलेंगे और उनसे सीखेंगे। शिव कपूर और गगनजीत भुल्लर जैसे खिलाड़ी उभरती प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेंगे।

आईजीपीएल आइकन खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह ने कहा, “भारतीय गोल्फ के विकास के लिए अगली पीढ़ी को मार्गदर्शन देना बेहद जरूरी है। यह पहल युवा खिलाड़ियों को संरचित प्रशिक्षण और मेंटरशिप देगी, जिससे उनके सीखने की प्रक्रिया तेज होगी और वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनौती देने का आत्मविश्वास हासिल करेंगे।”

टेनिस आइकन लिएंडर पेस ने कहा,”भारतीय खिलाड़ियों में विश्व मंच पर राज करने की पूरी क्षमता है। आईजीपीएल के साथ साझेदारी का उद्देश्य गोल्फ में ओलंपिक सोच लाना है, जहां प्रतिभा की पहचान शुरुआती स्तर पर हो और उसे बेहतरीन ढांचे में निखारा जाए।”

भारतीय गोल्फ संघ के महानिदेशक मेजर विभूति भूषण ने कहा,”जब तक गोल्फ स्कूलों, सरकारी स्कूलों, टियर-2, टियर-3 शहरों और गांवों तक नहीं पहुंचेगा, तब तक बड़ी प्रतिभाएं सामने नहीं आएंगी। ‘गोल्फ ऑन व्हील्स’ जैसी पहल भारतीय गोल्फ के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है।”

वहीं, द गोल्फ फाउंडेशन के संस्थापक अमित लूथरा ने कहा,”आईजीपीएल के साथ साझेदारी हमें देशभर में बड़े स्तर पर गोल्फ को स्कूलों और मैदानों तक ले जाने का मौका देती है। इससे भारत के किसी भी कोने से अगला वैश्विक चैंपियन उभर सकता है।”

आईजीपीएल गोल्फ विकास कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इस वर्ष ओडिशा, गुरुग्राम और आंध्र प्रदेश में बनने वाले प्रशिक्षण केंद्र भारत में गोल्फ के दीर्घकालिक विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में काम करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें