Siddharthnagar : सुप्रसिद्ध मां वटवासिनी गालापुर मंदिर की दानपेटी को चोरों ने बनाया निशाना, कुंडी काटकर उड़ाई नकदी

Siddharthnagar : डुमरियागंज तहसील अंतर्गत इटवा थाना क्षेत्र के गालापुर स्थित सुप्रसिद्ध मां वटवासिनी (महावत वासनी) गालापुर मंदिर में देर रात चोरों ने दानपेटी को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दानपेटी की कुंडी काटकर उसमें रखा सारा पैसा चोर उठा ले गए। मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जहां देश-विदेश से लोग मां के दर्शन व मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं।

जानकारी के अनुसार, लगभग 9–10 महीनों से दानपेटी नहीं खोली गई थी, ऐसे में उसमें बड़ी रकम होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की भनक सुबह तब लगी, जब श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए मंदिर पहुंचे और दानपेटी का ताला नीचे पड़ा तथा कुंडी कटी हुई देखी। सुबह करीब 6 बजे चौकीदार ने मंदिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्र को फोन कर सूचना दी। इसके बाद तत्काल इटवा थाना अध्यक्ष को घटना से अवगत कराया गया।

सूचना मिलते ही इटवा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस आसपास के हालात और साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। मंदिर के व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्र ने बताया कि काफी समय से दानपेटी नहीं खुली थी, इसलिए चोरी गई रकम अधिक हो सकती है। उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर चिंता जताते हुए कहा कि अब धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जाना बेहद निंदनीय है। घटना के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश है और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें