
इटारसी/नर्मदापुरम : इटारसी/नर्मदापुरम में रेलवे यात्रियों की मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसते हुए जीआरपी थाना इटारसी ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी और उसके विधि विरुद्ध बालक साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल पांच स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी रेलवे प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ी यात्रियों की मोटरसाइकिलों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। यह कार्रवाई रेल पुलिस अधीक्षक भोपाल राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतू सिंह डावर और उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह कुल्हारा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय चौकसे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब 10 जनवरी 2026 को नर्मदापुरम निवासी रोहन पवार ने प्लेटफार्म नंबर-2 के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया से अपनी स्प्लेंडर बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान 21 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि रामजी बाबा मंदिर के पास दो युवक सस्ती दरों पर मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर बसंत चौहान (24 वर्ष), निवासी रेहटी जिला सीहोर और उसके 17 वर्षीय विधि विरुद्ध बालक साथी को पकड़ लिया। पूछताछ में चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ और विभिन्न मामलों से जुड़ी कुल पांच स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय नर्मदापुरम में पेश किया है।










