उज्जैन : नानाखेड़ा में प्रेमी युगल ने शिप्रा नदी में कूदकर दी जान

उज्जैन : नानाखेड़ा क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बाइक से आए एक युवक और नाबालिग युवती ने तपोभूमि और चंदेसरी के बीच स्थित पुल से शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह दोनों के शव नदी में मिले। सूचना पर नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया।

पुल पर खड़ी मिली बाइक के नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान खाचरौद के समीप ग्राम चापाखेड़ी निवासी अर्जुन और एक नाबालिग युवती के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बाइक अर्जुन के बड़े भाई की थी, जिसे वह सोमवार दोपहर लेकर निकला था। घटनास्थल से मच्छर मारने की दवा भी बरामद हुई है।

पुलिस का कहना है कि दोनों सोमवार शाम से लापता थे। नाबालिग के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। सूचना मिलने पर परिजनों को बुलाकर शवों की शिनाख्त कराई गई। प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि अर्जुन ने घटना से पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस भी डाला था, जिसमें दोनों पुल पर खड़े नजर आ रहे हैं। उसी स्थान के नीचे से दोनों के शव बरामद हुए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और परिजनों के बयान लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें