जालौन : पुरानी रंजिश में 2 पक्षों में मारपीट, 2 सगे भाई व एक युवक गंभीर रूप से घायल

जालौन। कैलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलिया बुजुर्ग गांव में देर रात करीब 11:30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के दो सगे भाइयों और उनके पुत्र पर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हिंसक झड़प में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति के सिर में गहरी चोटें आईं, जिसके चलते उसके सिर में करीब 20 टांके लगाने पड़े। वहीं अन्य घायलों को भी हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही कैलिया थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना दोबारा न हो।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी, जिसको लेकर यह मारपीट की घटना हुई है।

घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और तहरीर प्राप्त होते ही मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : गर्ल्स हॉस्टल में नाबालिग छात्राओं के ‘रेट’ तय, 17 साल की छात्राओं के रु 25000, लगे रहते थे कैमरे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें