
बागापार, महराजगंज। सरकार द्वारा जल संरक्षण और जल बचाने को लेकर चलाए जा रहे अभियानों की जमीनी हकीकत बागापार में साफ दिखाई दे रही है। सदर क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार चौराहे के पास स्थित जनता जूनियर हाईस्कूल के समीप नहर पुलिया पर पानी सप्लाई का पाइप फट जाने से बीते कई दिनों से कीमती पेयजल लगातार नहर में बह रहा है। इस लापरवाही के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ हो रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार फटे पाइप से पानी का तेज बहाव बना हुआ है, जिससे न केवल जल की बर्बादी हो रही है बल्कि आसपास जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। राहगीरों और स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी संबंधित विभाग और स्थानीय जिम्मेदारों को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो किसी अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया और न ही मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। विभागीय उदासीनता और लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से फटे पाइप की तत्काल मरम्मत कराने, पानी की बर्बादी पर रोक लगाने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़े : गर्ल्स हॉस्टल में नाबालिग छात्राओं के ‘रेट’ तय, 17 साल की छात्राओं के रु 25000, लगे रहते थे कैमरे











