
महिला की पुत्री
Jalaun : शादी के करीब 20 साल बाद जालौन में एक अधेड़ महिला पर प्रेम का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने अपने तीन बच्चों की परवाह नहीं की। मामला कोतवाली पहुंचा, जहां कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इस दौरान उसके बच्चे कोतवाली परिसर में जोर-जोर से रोते रहे, लेकिन महिला का मन नहीं पसीजा। भावनात्मक तनाव के चलते महिला की एक बच्ची कोतवाली में ही बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसे पुलिसकर्मियों ने संभाला।

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने महिला के प्रेमी को हिरासत में लेकर हवालात भेज दिया। इसके बावजूद महिला अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई। घटना ने न केवल पुलिस बल्कि वहां मौजूद लोगों को भी हैरान कर दिया।
मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।












