Jalaun : टोल प्लाजा पर वकीलों का विवाद, बिना टोल दिए तीन गाड़ियां निकाली

Jalaun : जालौन के नेशनल हाईवे स्थित आटा टोल प्लाजा पर बुधवार को वकीलों और टोल कर्मियों के बीच विवाद हो गया। चार गाड़ियों में सवार वकीलों ने टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया और स्वयं को “बारा टोल” के दायरे में बताते हुए गाड़ियां निकालने की जिद पकड़े रखी।

इस दौरान टोल कर्मियों और गाड़ी सवारों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। एक व्यक्ति ने टोल बूम को हटाकर गाड़ी जबरन निकालने का प्रयास किया, जिससे टोल प्लाजा पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही टोल मैनेजर अंकेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और गाड़ी सवारों से नियमानुसार टोल टैक्स देने की बात कही। हालांकि, वकील लगातार “बारा टोल” का हवाला देते रहे। काफी देर तक चले विवाद के बाद चार में से तीन गाड़ियां जबरन टोल पार कर निकल गईं, जबकि एक गाड़ी को कर्मचारियों ने रोककर वापस भेज दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन विवाद में शामिल लोग तब तक टोल प्लाजा से निकल चुके थे। पुलिस ने टोल प्लाजा का मुआयना किया और टोल कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली। टोल मैनेजर ने बताया कि मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें