
देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा अप्रैल में हो सकती है। आयोग ने इसके लिए तैयारियों की शुरुआत कर दी है और जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।
पिछली परीक्षा 21 सितंबर को हुई थी, जिसमें करीब 1.05 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हरिद्वार के एक केंद्र से पेपर लीक होने के मामले के बाद छात्रों ने आंदोलन किया था, और सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके चलते 11 अक्टूबर को परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
अब आयोग ने अप्रैल में परीक्षा आयोजित करने की कवायद शुरू कर दी है और पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्रों का चिह्नन किया जा रहा है। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि परीक्षा आयोजन में सभी सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया जाएगा। फिलहाल, पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच जारी है।















