
Hathras : सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालापट्टी में आपसी विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय भड़की जब एक परिवार की लड़की कहीं जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में कुछ युवकों ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट में जयप्रकाश और उनके बेटे गिरधर गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। अन्य घायलों को भी प्राथमिक उपचार दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, भाजपा नेता अमन गोस्वामी भी कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से मिलकर घटना की जानकारी ली।
फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है। पुलिस वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।











