
कुल्लू : कुल्लू जिले में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा सामने आया है। कुल्लू से करीब 10 किलोमीटर दूर बबेली क्षेत्र में हुए इस हादसे में दिल्ली के तीन पर्यटकों की मौत हो गई, जिनमें पांच साल का एक बच्चा भी शामिल है। हादसे में तीन अन्य पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना आईटीबीपी परिसर के गेट के समीप हुई, जहां पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर पोल और पैरापिट से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में सोनिया (40), साक्षी (26) और देवीशा (5) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन, साहिल और अनिका घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।















