
- 22 व 24 जनवरी को रिहर्सल, 26 जनवरी को मुख्य परेड — सुबह 6 बजे से लागू रहेगा ट्रैफिक प्लान
Lucknow :लखनऊ। गणतंत्र दिवस समारोह-2026 के अवसर पर राजधानी लखनऊ में 22 जनवरी को प्रथम पूर्वाभ्यास (रिहर्सल), 24 जनवरी को द्वितीय पूर्वाभ्यास (फुल ड्रेस रिहर्सल) तथा 26 जनवरी को मुख्य परेड आयोजित की जाएगी। इन कार्यक्रमों के दृष्टिगत प्रातः 6:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध, डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी।
चारबाग रेलवे स्टेडियम से हजरतगंज तक यातायात प्रतिबंध
चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बालविद्या मंदिर एवं चारबाग रेलवे स्टेडियम के आसपास का क्षेत्र सुबह 6 बजे से पूर्णतः बंद रहेगा, ताकि परेड की तैयारियां सुचारु रूप से की जा सकें।
आलमबाग, मवैया, बांसमंडी, कैसरबाग, राणा प्रताप चौराहा, केकेसी, सदर, लोको चौराहा, बंदरियाबाग सहित कई मार्गों से आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से भेजा जाएगा।
हुसैनगंज, बापू भवन और विधानसभा मार्ग पर विशेष नियंत्रण
हुसैनगंज (बर्लिंगटन) चौराहा, रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा एवं विधानसभा मार्ग पर निर्धारित समय के बाद सामान्य यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से विधानसभा मार्ग को पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा, ताकि बैठने, बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्थाएं समय से पूरी की जा सकें।
हजरतगंज, परिवर्तन चौक और केडी सिंह बाबू स्टेडियम क्षेत्र में सख्ती
हजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा, परिवर्तन चौक, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में यातायात पूरी तरह नियंत्रित रहेगा।
गोमतीनगर, महानगर, निशातगंज, चारबाग और कैसरबाग से आने वाली रोडवेज एवं सिटी बसों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा।
आवश्यक सेवाओं को रहेगी छूट
एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन, स्कूली वाहन आदि को आवश्यकता अनुसार अनुमति प्रदान की जाएगी।
किसी भी आपात स्थिति में नागरिक ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए सलाह
अमौसी एयरपोर्ट, चारबाग रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टेशन जाने वाले यात्री प्रतिबंधित मार्गों से बचते हुए वैकल्पिक एवं सुगम मार्गों का प्रयोग करें।
अतिथियों, अधिकारियों व मीडिया के लिए पार्किंग व्यवस्था
- विशेष कार पासधारक अतिथियों के वाहन सचिवालय, लोकभवन एवं कैपिटल तिराहा क्षेत्र में पार्क किए जाएंगे
- मीडिया एवं प्रेस वाहनों की पार्किंग त्रिलोकीनाथ रोड एवं जनपथ मार्केट में निर्धारित रहेगी
- कार्यक्रम में भाग लेने वाली बसों की पार्किंग प्रेरणा केंद्र तिराहा एवं सदर पुल क्षेत्र में होगी
- हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग को रिजर्व पार्किंग घोषित किया गया है
आवश्यकता अनुसार बदलेगा डायवर्जन
पुलिस प्रशासन के अनुसार 22 जनवरी को लागू डायवर्जन आवश्यकता के अनुसार आंशिक रूप से हटाया या बदला जा सकता है, जबकि 26 जनवरी को परेड समाप्ति तक यातायात प्रतिबंध पूरी तरह प्रभावी रहेगा।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, समय से यात्रा की योजना बनाएं और पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का सहयोग करें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराया जा सके।












