मंगोलपुरी में दिनदहाड़े चाकूबाजी, 23 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हत्याओं का सिलसिला थमनें का नाम नहीं ले रहा हैं। बता दें कि मंगोलपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत (एन-ब्लॉक) इलाके में 2 लड़को पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला कर दिया गया है। अज्ञात बदमाशों की हरकत सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई थी। कैमरे में साफ दिख रहा है कि कैसे बदमाशों ने बेहरमी से युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है।


इस दौरान घटना के चश्मदीद और मृतक के दोस्त नें बताया कि कुछ लडके पार्क में आ गए थे, जिन्होंने उन्होंने आते ही चाकूओ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था, जिसके बाद खून से लथपथ हालत में लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो नें उसे को मृत घोषित कर दिया। मंगोलपुरी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की नई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान (23) वर्षीय आकाश उर्फ़ अक्कू के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी ब्लॉक का रहने वाला था। आकाश अपने पिता के साथ काम किया करता था। परिवार में आकाश ही घर का इकलौता कमाने वाला था। उसके पिता की हालत पहले से ही खराब रहती है।


चश्मदीद नें बताया कि उसने अपने दोस्त को बचाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन हमलवारो के हाथों में चाक़ू थे। हालांकि मृतक नें उनसे बचनें के लिए एक घर में घुसक़र जान बचाने की भी कोशिश की थी, लेकिन आरोपियों नें घर से निकलकर हमला कर दिया था। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि एक लड़के पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर मौके से फरार हो हुए, जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल अवस्था में लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई, मृतक के दोस्त कुणाल ने बताया कि हम लोग पार्क में खड़े थे। तभी अचानक से कुछ लड़के आए और मेरे दोस्त को चाकू मारने लगे थे। हमने बचाव की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने मुझे पर भी हमला कर दिया था। चाकू से हमला करने वाले शख्स का नाम आजाद है।


इस दौरान आउटर जिले के डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। टीम द्वारा बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें