
Etah : एटा के जलेसर में सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही के चलते क्षेत्र के गाँव पुनहैरा स्थित बम्बा की पटरी क्षति ग्रस्त हो जाने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो जाने से बर्बादी के कगार पर आ गई है, जिससे किसान काफी मायूस हो गए हैं। ग्रामीणों ने वायरल वीडियो के माध्यम से जिला प्रशासन से बम्बा की पटरियों को सही कराये जाने एवं फसलों की क्षति पूर्ति कराये जाने की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। विभागीय अधिकारियों द्वारा बम्बा की नियमित सफाई न कराए जाने से पटरियां काफ़ी जर्जर हो गई हैं, जिससे पानी ओवरफ्लो होकर आसपास के खेतों में बह रहा है। परिणामस्वरूप, किसानों की सैकड़ों बीघा खेतों में खड़ी फसलें नष्ट होने के कगार पर आ गई हैं।
किसानों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। स्थानीय किसानों द्वारा मोबाइल से बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए जिला प्रशासन से राहत दिलाये जाने की गुहार लगाई गई है।
किसानों का कहना है कि बम्बा की सफाई नहीं कराये जाने और पानी का बहाव नियंत्रित नहीं किये जाने पर फसलों के पूरी तरह तबाह होने के साथ-साथ आसपास के गांवों में पानी घुसने का खतरा भी बढ़ रहा है। पानी के गांव की ओर बढ़ने पर मकानों तक पहुंचकर भारी जन-धन की क्षति होने की आशंका भी ग्रामीणों द्वारा व्यक्त की गई है।











